Jamshedpur. जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय की पहल पर आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर में रविवार को कार्यकर्ता सम्मेलन सह वनभोज का आयोजन किया गया. इसमें जदयू के साथ-साथ भाजपा कार्यकर्ता भी शामिल हुए. वनभोज में जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो भी शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत गीत-संगीत से हुई. सोनू सिंह दुलरुआ की टीम के देवेंद्र पांडेय और चंचला सिंह ने भोजपुरी भजन और गीत गाये. कार्यक्रम में धर्मेंद्र तिवारी, अशोक गोयल, योगेश मल्होत्रा, अविनाश सिंह, सुबोध श्रीवास्तव, नीरज सिंह, आशुतोष राय, शैलेंद्र राय समेत कई लोग शामिल हुए.
Related tags :