

झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन, गम्हरिया कमेटी की ओर से पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन गम्हरिया के अंचलाधिकारी धनंजय राय तथा बीडीओ की अनुपस्थिति में प्रखण्ड सांख्यिकी पदाधिकारी दयानन्द प्रसाद को ज्ञापन सौंपा गया। एसोसिएशन के प्रदेश सचिव अभय लाभ के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से पत्रकारों के विरुद्ध दर्ज झूठे मुकदमो की जांच के लिए तत्काल जिला स्तर पर छत्तीसगढ़ सरकार की तर्ज पर समिति गठित करने, 60 वर्ष की आयु पूरी कर चुके पत्रकारों के लिए पत्रकार पेंशन योजना को लागू करने तथा इसके लिए योजना में गैरजरूरी प्रावधान को हटाने, कोरोना संक्रमण से मरने वाले पत्रकारों को अविलंब मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी का प्रावधान करने, गम्भीर रूप से बीमार पत्रकारों के सम्पूर्ण इलाज की निःशुल्क व्यवस्था करने व मुख्यमंत्री कल्याण कोष से उन्हें आर्थिक सहायता करने, कोरोनाकाल में आर्थिक संकट से जूझ रहे पत्रकारों को तमिलनाडु की तर्ज पर आर्थिक सहायता देने, पत्रकारों को कोरोना योद्धा घोषित कर असम सरकार की तर्ज पर 50 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा कराने, झारखण्ड में जिन पत्रकारों की हत्या हुई है उन सभी के परिजनों को अनुकम्पा समिति के माध्यम से योग्यतानुसार सरकारी नौकरी देने की मांग की गई है। इस दौरान गणेश सरकार, जगजीवन महतो, अजित लाभ, मनीष कुमार, अरविंद मिश्रा, मधुसूदन सिंह, अजीत मण्डल, वीरेंद्र मण्डल आदि मौजूद थे।
एके मिश्र

