Breaking NewsFeatured

सोशल डिस्टेंसिंग एवं सरकारी गाइडलाइन से शांतिपूर्वक दुर्गा पूजा मनाने की जिला प्रशासन की अपील।

सोशल डिस्टेंसिंग  एवं सरकारी गाइडलाइन से शांतिपूर्वक दुर्गा पूजा मनाने की जिला प्रशासन की अपील।

सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र के ऑटोक्लस्टर में दुर्गा पूजा को लेकर जिला प्रशासन, दुर्गा पूजा कमेटी और शांति समिति के सदस्यों के साथ है बैठक हुआ। प्रशासन द्वारा बताया गया कि वैश्विक महामारी को देखते हुए पूजा भी अनिवार्य है और जनता की स्वास्थ्य और जान माल की सुरक्षा भी अनिवार्य है।जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करते हुए लोगों की सुरक्षा भी जरूरी है ,क्यों कि संपर्क में आने से ही ऐसी बीमारियों के भीड़ होने से ही प्रचार होता है , जिसे रोकना प्रशासन, आम जनता ,सामाजिक संगठन, दुर्गा पूजा समिति  सहित सभी की जिम्मेदारी बनती है। शांति समिति की बैठक में मेयर विनोद श्रीवास्तव ,प्रशासन की ओर से एसडीओ श्री राम कृष्ण कुमार ,एसडीपीओ राकेश रंजन ,उप मेयर बॉबी सिंह ,सीओ धनंजय कुमार राय  प्रखंड विकास पदाधिकारी ठाकुर गौरी शंकर शर्मा, ट्रैफिक इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह ,आदित्यपुर थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद महतो ,आर आईटी थाना प्रभारी श्रीनिवास कुमार  फायर ब्रिगेड के पदाधिकारी ,विद्युत विभाग के पदाधिकारीयो सहित विभिन्न राजनीतिक दलों ,सामाजिक संगठनों , दुर्गा पूजा कमिटीयो, स्थानीय पार्षद सहित आम लोग उपस्थित रहे। शांति समिति को संबोधित करते हुए मेयर द्वारा शांति से मिलजुल कर पूजा मनाने की अपील किया गया l  वही अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा   कहा गया कि पूजा भी करना है और जिंदगी भी बचाना है, सभी को सरकारी गाइडलाइन के अनुसार पूजा   करें l एसडीपीओ   राकेश रंजन ने  अपील किया गया की मूर्ति 4 फीट ऊंची ही बनाएं lसात व्यक्ति ही मूर्ति के पास पंडालों में रहे। भीड़ न लगाएं पंडाल छोटा रखें ,सरकारी गाइडलाइन के पालन करें। भीड़ के माध्यम से इस बीमारी के प्रसार होता है जिसे सोशल डिस्टेंसिंग अपनाते हुए इसे रोकना हम सभी का दायित्व और फर्ज है। आदित्यपुर की दुर्गा पूजा पूरे झारखंड में विख्यात है। ऐसे में हम लोगों को मिलजुलकर सरकारी गाइडलाइन के पालन करते हुए पूजा करनी है। वहीं सामाजिक संगठनों राजनीतिक दलों पूजा कमेटी सदस्यों और स्थानीय पार्षदों एवं आम जनता द्वारा भी शांति समिति की बैठक में अपने अपने विचारों को रखा गया और सुझाव दिया गया
ए के मिश्रा

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now