Crime NewsFeaturedJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Jamshedpur: JNAC के अफसरों ने अवैध पार्किंग को दुधारू गाय बनाया !

  • वर्ष 2018-19 में 1,75,36,252 रुपया वसूलने वाला JNAC ने इस बार वसूला मात्र 48,11,650 रुपया
  • सरकारी राजस्व के बंदरबाट पर किसी की नजर नहीं, मनमानी पर उतरे अधिकारी  

जमशेदपुर. अधिसूचित क्षेत्र समिति अंतर्गत विभागीय पार्किंग को लोग दुधारू गाय की संज्ञा देने लगे हैंI लोगों का आरोप है कि विभागीय पार्किंग होने से जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के अधिकारी एवं कर्मचारी मालामाल हो रहे हैं,वहीं दूसरी ओर विभागीय पार्किंग होने से सरकार को राजस्व की भारी हानि हो रही हैI लोगों का कहना है कि विभागीय पार्किंग होने पर कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी वसूली का सिर्फ मामूली अंश ही कार्यालय में जमा कर रहे हैंI

सरकारी राजस्व का बंदरबाट का यह मामला कब तक चलेगा यह भविष्य के गर्त में है, ज्ञात हो कि MANGO स्थित जेपी सेतु बस स्टैंड सहित साकची,बिष्टुपुर, कदमा इत्यादि क्षेत्रों के दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालकों से विभागीय पार्किंग वसूली हो रही है I सूचना अधिकार अधिनियम के तहत लिए गए आंकड़े बताते हैं कि MANGO स्थित जेपी सेतु बस स्टैंड से वर्ष 2016-17 में विभागीय वसूली के तहत मात्र 46,52,285 रु. की पार्किंग वसूली की गई थी,वही 2018-19 में महावीर लॉजिस्टिक एजेंसी द्वारा 1,75,36,252 रुपया वसूली की गई थी I

करोना महामारी कल में भी भी मेसेर्स राघवेंद्र प्रताप सिंह नमक एजेंसी ने 1,05, 23,751 की वसूली की थीI वहीं वर्ष 2021-22 में पुनः विभागीय वसूली के तहत मात्र 48,11,650 रुपया एवं वर्ष 2022-23 में विभागीय वसूली के तहत मात्र 90,75,140 की वसूली पार्किंग में की गई थी l यहां गौर करने वाली बात है कि वर्ष 2018-19 में एक करोड़ 75 लाख 36252 रुपए की पार्किंग शुल्क देने वाला जेपी बस पड़ाव से वित्तीय वर्ष 2021-22 में मात्र 48 लाख 11650 रुपया पार्किंग वसूली किस प्रकार हुई? जो जांच का विषय है?

कुमार मनीष,9852225588

Share on Social Media