जामताड़ा : आसनसोल रेल मंडल के कासीटांड़ हाल्ट पर रविवार की सुबह ओवर हेड तार टूटकर गिरने से डाउन लाइन पर ट्रेनाें का परिचालन बाधित हो गया. इस दौरान पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन विद्यासागर स्टेशन पर रूकी रही. जबकि कई ट्रेनों का अन्य स्टेशनों पर रोककर रखा गया.

रेलवे के अधिकारियों के अनुसार तार टूटकर गिरने की घटना सुबह 10:25बजे आसनसोल-गोंडा एक्सप्रेस गुजरने के दौरान हुई. ट्रेन गुजने के साथ ही तेज चिंगारी उठने के साथ धमका हुआ और ओवर हेड तार टूटकर वहीं लटक गया. इस दौरान 3:15 घंटे डाउन लाइन पर ट्रेन परिचालन बाधित रहा.
ओवर हेड तार टूटकर गिरने की घटना के बाद आसनसोल रेल मंडल की ओवर हेड इकविपमेंट टीम की दो गाड़ियां टीम के साथ मौके पर पहुंची. तकरीबन तीन घंटे की मशक्कत के बाद ओवर हेड तार को जोड़ने का काम पूरा किया जा सका. इस दौरान अप लाइन पर भी 10 मिनट के लिए रेलवे ने एहतियातन परिचालन को रोक दिया.
विद्यासागर रेलवे स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक एके घांटी ने बताया कि दोपहर 1:40 से डाउन लाइन पर परिचालन शुरू कर दिया गया.
