Breaking NewsJharkhand NewsNational NewsSlider

Railway: ‘कूचबिहार’ राज्य की मांग को लेकर बंगाल में JCPA का ‘रेल रोको आंदोलन, रेलवे ट्रैक को किया जाम, गुवाहाटी वंदे भारत समेत दो ट्रेनें रद्द, कई का मार्ग बदला

  • आंदोलनकारियों ने कहा कि वे ‘ग्रेटर कूचबिहार’ के गठन की मांग को लेकर ‘‘अनिश्चितकालीन’’ रेल रोको आंदोलन चलायेंगे

Kolkata. अलग कूचबिहार राज्य की मांग को लेकर पश्चिम बंगाल के जोराई रेलवे स्टेशन पर आंदोलनकारियों ने रेल रोको आंदोलन किया. इसके कारण बुधवार को दो रेलगाड़ियां रद्द कर दी गईं और कई अन्य का मार्ग परिवर्तित किया गया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि ‘ग्रेटर कूचबिहार पीपुल्स एसोसिएशन’ (JCPA) के आंदोलन के कारण रद्द की गई रेलगाड़ियों में न्यू जलपाईगुड़ी-गुवाहाटी वंदे भारत एक्सप्रेस भी शामिल है.

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (NFR) के अलीपुरद्वार डिवीजन के जोराई रेलवे स्टेशन पर सुबह 6.45 बजे रेल रोको आंदोलन शुरू हुआ जिससे पूर्वोत्तर राज्यों को देश के शेष हिस्सों से जोड़ने वाले मार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई. आंदोलनकारियों ने कहा कि वे ‘ग्रेटर कूचबिहार’ के गठन की मांग को लेकर ‘‘अनिश्चितकालीन’’ रेल रोको अभियान संचालित कर रहे हैं. वहीं एनएफआर के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘अवरोध हटाने के प्रयास जारी हैं. अधिकारी ने बताया कि कम से कम आठ रेलगाड़ियों का मार्ग बदलकर न्यू कूचबिहार-गोलकगंज-फकीराग्राम मार्ग कर दिया गया है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now