Jamshedpur. धनबाद के भाजपा सांसद ढुल्लू महतो ने जमशेदपुर पूर्वी के निर्दलीय विधायक सह जद (यू ) के संभावित प्रत्याशी सरयू राय पर जमकर प्रहार किया.
भाजपा सांसद ढुल्लू महतो ने यहां तक कहा कि झारखंड में सरयू राय से बड़ा भ्रष्ट राजनीतिज्ञ कोई नहीं है. अपना हित साधने के लिए वे कुछ भी कर सकते हैं. वे सिर्फ दलितों, शोषितों, उद्योगपतियों, व्यवसायियों को डराने-धमकाने का कार्य करते रहते हैं.
ज्ञात हो कि ढुल्लू महतो सोमवार को जमशेदपुर परिसदन में मीडियाकर्मियों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि धनबाद में उन्हें खुली चुनौती दी गई थी. इस कारण वे वहां से भाग गए. ऐसे भ्रष्ट नेता को विधानसभा का चुनाव टिकट नहीं मिलना चाहिए. अगर उन्हें टिकट मिलता है तो वे उन्हें हराने के लिए जी जान लगा देंगे. वे सिर्फ लोगों से मुद्रादोहण करने में जुटे रहते हैं, जो नहीं देते हैं उनके पीछे लग जाते हैं. अब उनकी स्थिति ऐसी हो गई है कि कोई पार्टी उन्हें टिकट देना ही नहीं चाहती है. फिर भी सरयू जिस सीट से चुनाव लड़ेंगे वहां उनका विरोध होगा.
ढुल्लू महतो ने कहा कि सरयू राय की कलई धीरे-धीरे खुल रही है. सरयू राय ने हमेशा सत्य की राह पर चलने वालों के खिलाफ आवाज उठाई है. उन्होंने कभी किडनैपर, माफिया, रंगदारी वसूलने वालों और गुंडों के खिलाफ आवाज नहीं उठाई.
भाजपा सांसद ढुलू महतो के उपरोक्त बयान से दिल्ली से लेकर बिहार एवं झारखंड की राजनीति एक बार पुनः गरम हो गई है.केंद्र में नीतीश कुमार के सहयोग से चलने वाली मोदी सरकार के सांसद एवं राजनीतिक विशेषज्ञ उपरोक्त बयान से तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं.
अब देखना है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने संभावित प्रत्याशी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाने वाले हैं भाजपा सांसद ढुल्लू महतो एवं उनके सहयोगी एवं प्रेरणा स्रोत का पता लगाने एवम करवाई करवाने का प्रयास करती भी है या नहीं!