

Ranchi. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद खीरू महतो ने विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन की तिथि घोषित कर दी है. इसको लेकर नेताओं को जिम्मेवारी सौंपी गयी है. पार्टी की ओर से झरिया में 19 सितंबर, टुंडी में 22 सितंबर, मांडू में 24 सितंबर, छत्तरपुर में 28 सिंतबर, चतरा में 29 सितंबर व मांडर में 30 सितंबर को कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. इसको लेकर पिंटू सिंह, दीपनारायण सिंह, दुष्यंत पटेल, पूर्व मंत्री सुधा चौधरी , केदार भुईंया व बिंगा मिंज को विधानसभावार जिम्मेवारी सौंपी गयी है.

