Ranchi. झारखंड में वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव 5 चरणों में कराए गए थे. तब 30 नवंबर को वोटिंग शुरू हुई थी और 20 दिसंबर तक चली थी. 23 दिसंबर को सभी सीटों पर एक साथ मतगणना कराई गई थी. पहले चरण की वोटिंग 30 नवंबर को हुई थी. इस दिन 13 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ था. चुनाव आयुक्त ने बताया कि झारखंड में इस बार (2024) 2 चरणों में वोटिंग होगी. पहले चरण की वोटिंग 13 नवंबर को और 20 नवंबर को दूसरे चरण की वोटिंग होगी.
23 नवंबर को मतगणना होगी. झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में 2,60,87,698 (2 करोड़ 60 लाख 87 हजार 698) मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इसमें 1,30,65,449 (1 करोड़ 30 लाख 65 हजार 449) पुरुष मतदाता हैं, तो 1,27,12,266 (1 करोड़ 27 लाख 12 हजार 266) महिला और 448 थर्ड जेंडर वोटर हैं. 85 साल से अधिक उम्र के 1,13,970 वोटर इस बार मतदान करेंगे. 18 से 19 साल की उम्र के मतदाताओं की संख्या 11,84,150 है. दिव्यांग मतदाताओं की संख्या इस बार 3,67,825 है. झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर वोटिंग के लिए इस बार 29,562 मतदान केंद्र बनाने की घोषणा चुनाव आयोग ने की है. इतने बूथ 20,221 केंद्रों पर बनाए जाएंगे. कुल मतदान केंद्रों में 24,500 से अधिक बूथ ग्रामीण इलाकों में होंगे.
सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए न्यूनतम जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. विलुप्तप्राय आदिम जनजातियों (पीवीटीजी) की चुनाव में अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए उनके गांवों के आसपास ही मतदान केंद्र बनाने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में ये लोग मतदान में शामिल हो सकें.