Jharkhand NewsPoliticsSlider

Jharkhand Assembly: विधानसभा के अध्यक्ष के रूप में रवींद्र नाथ महतो का नाम तय, सीएम हेमंत बोले- सत्तारूढ़ गठबंधन ने रखा प्रस्ताव, सर्वसम्मति से चुने जाने की उम्मीद

Ranchi. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को कहा कि सत्तारूढ़ गठबंधन ने राज्य विधानसभा के अध्यक्ष पद के लिए नाला विधायक रवींद्र नाथ महतो के नाम का प्रस्ताव रखा है. महतो पिछली विधानसभा में भी अध्यक्ष थे. एक अधिकारी ने बताया कि राज्य विधानसभा के चार-दिवसीय सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को अध्यक्ष का चुनाव होगा.

हेमंत सोरेन ने झारखंड विधानसभा के सदस्य के रूप में शपथ लेने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘हमने विधानसभा के अध्यक्ष पद के लिए रवींद्र नाथ महतो का नाम प्रस्तावित किया है. हमें उम्मीद है कि वह सर्वसम्मति से चुने जाएंगे. हमने उनके नाम पर आम सहमति बनाने का प्रयास किया.’ यदि महतो निर्वाचित होते हैं तो झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष के रूप में यह उनका लगातार दूसरा कार्यकाल होगा.

महतो ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के माधव चंद्र महतो को 10,483 मतों के अंतर से हराकर नाला विधानसभा सीट जीती थी. महतो ने सोमवार को अन्य विधायकों के साथ झारखंड विधानसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली. सोमवार को शुरू हुआ सत्र 12 दिसंबर को समाप्त होगा.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now