Ranchi. लगातार दूसरी बार स्पीकर निर्वाचित होने के बाद जदयू विधायक सरयू राय ने बधाई देते हुए कहा कि सदन की ओर से गठित समितियां लघु विधानसभा के रूप में प्रदर्शित होती हैं. इनके सुझाव से चलेंगे तो संसदीय व्यवस्था सशक्त होगी. पिछले दिनों में इसमें अभाव देखने को मिला. उन्होंने कहा कि सदन की कार्यवाही के दौरान पहली पाली में जनता के हितों से जुड़े मामले आते हैं. अगर कार्यवाही बाधित होती है तो जनहित पर प्रतिकूल असर पड़ता है. विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने के बाद रबींद्र नाथ महतो ने कहा कि लोक कल्याण के लिए ऐसी नीतियां, कानून, अधिनियम बनायें, जिनसे समाज के शोषित, पीड़ित और वंचित वर्गों का उत्थान हो सके. मेरी कोशिश होगी कि मैं सभी सदस्यों को पर्याप्त समय व अवसर प्रदान करूं.
यह सदन सभी पक्षों के विचारों वाली सदन हो. श्री महतो स्पीकर चुने जाने के बाद सदन को संबोधित कर रहे थे. श्री महतो ने कहा कि सहमति और असहमति हमारे लोकतंत्र की ताकत है. हम अलग-अलग विचारधाराओं से चुनकर आते हैं. हालांकि अलग-अलग विचारधाराओं के बाद भी राज्य का हित सर्वोपरि है. सदन पक्ष और विपक्ष दोंनों से मिलकर चलता है. विपक्ष सरकार का आईना होता है. लोकतंत्र की यही ताकत है कि सबकी बात सुनी जाये. सहमति से सदन चले और मेरी अपेक्षा है कि मैं सबकी सहमति से सदन चलाऊं. मैं प्रयास करूंगा कि उन्हीं भावनाओं से आप सबका विचार सदन में आये और मैं निष्पक्ष रूप से सदन का संचालन कर सकूं. परंतु आप सभी से मेरी यह अपेक्षा रहेगी कि सदन निर्बाध रूप से चले.