
Jamshedpur. झारखंड में पहले चरण का विधानसभा चुनाव 13 नवंबर को है. इसे लेकर 72 घंटे पहले झारखंड-बंगाल बॉर्डर सील कर दिया गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी के आदेश पर केशरपुर चेकपोस्ट पर पुलिस अलर्ट है. आने-जाने वाले वाहनों की जांच सख्ती से हो रही है. घाटशिला-बहरागोड़ा विस के सीमावर्ती चेकपोस्ट पर जांच सख्ती से हो रही है. जिला से आदेश आया है कि मतदान के 72 घंटे पूर्व से अंतराज्यीय व अंतर जिला सीमा सील कर देना है. आदर्श आचार संहिता व विधि व्यवस्था के संधारण को लेकर जारी आदेश के उल्लंघन पर कार्रवाई करने का आदेश जारी कर दिया गया है. आदेश में कहा गया कि चुनाव के 48 घंटे पूर्व कल्याण मंडप, मैरिज हॉल, अतिथि गृह और धर्मशाला के सम्मेलनों की निगरानी रखी जायेगी. होटल, हॉस्टल- लॉज आदि की जांच की जायेगी. सुनिश्चित किया जायेगा कि इनका उपयोग राजनीतिक दलों या अभ्यार्थियों की ओर से किसी तरह से मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए नहीं किया जाये.

