Ranchi.दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव में राज्य के जामताड़ा जिले में सबसे अधिक 76.16 प्रतिशत मतदान हुआ, इसके बाद पाकुड़ में 75.88 प्रतिशत, देवघर में 72.46 प्रतिशत तथा रांची जिले में 72.01 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. वहीं, रामगढ़ जिले में 71.98 प्रतिशत मतदान हुआ, दुमका में 71.74 प्रतिशत, गोड्डा में 67.24 प्रतिशत, साहेबगंज में 65.63 प्रतिशत, गिरिडीह में 65.89 प्रतिशत, हजारीबाग में 64.41 प्रतिशत और धनबाद में 63.39 प्रतिशत मतदान हुआ.
भाजपा की सहयोगी आजसू पार्टी के प्रमुख सुदेश महतो सिल्ली से चुनाव मैदान में हैं. सबसे कम मतदान धनबाद निर्वाचन क्षेत्र में 45.14 प्रतिशत दर्ज किया गया. बरहेट सीट, जहां से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन प्रत्याशी हैं, वहां 66.13 प्रतिशत मतदान हुआ. गांडेय विधानसभा क्षेत्र, जहां से मुख्यमंत्री की पत्नी कल्पना सोरेन पुनः चुनाव लड़ रही हैं, में 72.83 प्रतिशत मतदान हुआ. सबसे कम मतदान बोकारो विधानसभा सीट पर 50.52 प्रतिशत दर्ज किया गया. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी कहा कि दूसरे चरण का मतदान स्वर्णिम झारखंड के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. सोरेन ने सोशल मीडिया मंच ‘ एक्स’ पर कहा, ”पहले चरण के चुनाव में 43 विधानसभा क्षेत्रों में लोगों ने उत्साहपूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग किया सभी वर्गों ने अपने अधिकारों और सशक्त झारखंड के लिए मतदान किया, जो लोग झारखंड के खिलाफ साजिश कर रहे हैं उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि दूसरे चरण में कुल 1.23 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र थे, जिनमें 60.79 लाख महिलाएं और 147 थर्ड जेंडर के मतदाता हैं. दूसरे चरण के चुनाव में कुल 528 उम्मीदवार हैं.
इन 38 विधानसभा सीट में से 18 निर्वाचन क्षेत्र संथाल परगना क्षेत्र में हैं, जिसमें छह जिले – गोड्डा, देवघर, दुमका, जामताड़ा, साहिबगंज और पाकुड़ आते हैं. शेष 18 सीट उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल में और दो सीट दक्षिणी छोटानागपुर में हैं.
Jharkhand chunav: CM हेमंत की बरहेट सीट पर 66.13 प्रतिशत, कल्पना के गांडेय विधानसभा क्षेत्र में 72.83 प्रतिशत हुआ मतदान
Related tags :