Jamshedpur. राज्य में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कुछ जिलों को छोड़ कर करीब-करीब सभी जिलों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेसि से नीचे चला गया है. राजधानी का पारा सात डिग्री सेसि पहुंच गया है, जबकि गुमला का पारा तीन डिग्री सेसि दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान केंद्र का पूर्वानुमान है कि शनिवार से स्थिति में सुधार हो सकता है. बादल छाये रह सकते हैं. इस कारण न्यूनतम तापमान दो से तीन डिग्री सेसि चढ़ सकता है. पहाड़ों में हो रही बर्फबारी के कारण झारखंड और आसपास के इलाकों में ठंड पड़ रही है. वहां से आनेवाली हवा लोगों को ठिठुरा रही है. इस दौरान सबसे कम विजिबिलिटी जमशेदपुर की रही. वहां, करीब 900 मीटर तक ही विजिबिलिटी रही.
आज से बादल का अनुमान
मौसम विज्ञान केंद्र का पूर्वानुमान है कि शनिवार से बादल छाये रहेंगे. इसका असर करीब-करीब पूरे झारखंड में रहेगा. 14 जनवरी तक आंशिक बादल रह सकते हैं. सुबह में धुंध का अनुमान है. 15 जनवरी से मौसम साफ हो सकता है. इसके बाद फिर तापमान 10 डिग्री सेसि से नीचे आ सकता है.