Jamshedpur. कांग्रेस 24 दिसंबर को केंद्र सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरेगी. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से इस्तीफा की मांग को लेकर और राहुल गांधी पर गलत एफआइआर के खिलाफ राज्य के सभी जिला में विरोध प्रदर्शन होगा. कांग्रेस कार्यकर्ता सभी जिला में आंबेडकर सम्मान यात्रा निकालेंगे. पार्टी प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने बताया कि प्रभारी गुलाम अहमद मीर के निर्देश के बाद आंबेडकर सम्मान यात्रा की तैयारी पूरे राज्य में की जा रही है. जिला कमेटियाें को विशेष दिशा-निर्देश दिये गये हैं. इससे पूर्व 23 दिसंबर को जिलों में पार्टी के आला नेता प्रमंडलवार संवाददाता सम्मेलन में शामिल होंगे. कार्यक्रम का ब्योरा पेश करेंगे. दक्षिणी छोटानागपुर के रांची में डॉ रामेश्वर उरांव, खूंटी में कालीचरण मुंडा, संताल परगना प्रमंडल के दुमका में प्रदीप यादव, देवघर में फुरकान अंसारी, कोल्हान प्रमंडल के चाईबासा में डॉ प्रदीप कुमार बलमुचू, जमशेदपुर में सुबोधकांत सहाय, उत्तरी छोटानागपुर के धनबाद में राजेश ठाकुर, हजारीबाग में राजीव रंजन प्रसाद, पलामू प्रमंडल के डालटनगंज में बंधु तिर्की संवाददाताओं को संबोधित करेंगे.