Ranchi. राज्य में होनेवाले विधानसभा चुनाव-2024 की तैयारी को लेकर आइजी अभियान सह राज्य पुलिस के नोडल पदाधिकारी अमोल वीणुकांत होमकर ने शुक्रवार को अपराध नियंत्रण व विधि व्यवस्था की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने हिस्ट्री शीटर, सक्रिय अपराधियों और उपद्रवियों को चिह्नित कर उन पर कार्रवाई करने का सभी एसपी को निर्देश दिया. वहीं लंबित वारंट और कुर्की को लेकर की जा रही कार्रवाई की जानकारी ली. साथ ही अंतरराज्यीय चेक पोस्ट को सक्रिय कर अवैध मादक पदार्थों, हथियार, शराब व अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं के विरुद्ध कार्रवाई करने को कहा. वहीं विधानसभा चुनाव के दौरान प्रतिनियुक्त किये जानेवाले केंद्रीय बलों, सैप व अन्य बलों के रहने और परिवहन व वैकल्पिक व्यवस्था की भी जानकारी ली. इसके अलावा आइजी ने उग्रवादियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान की स्थिति और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा संबंधी एसओपी का पालन करने की समीक्षा की.
Jharkhand Election: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आइजी अभियान ने दिया निर्देश, हिस्ट्री शीटर, सक्रिय अपराधियों व उपद्रवियों पर करें कार्रवाई
Related tags :