
Ranchi. पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार सोमवार शाम थम गया. अब प्रत्याशी डोर टू डोर प्रचार करेंगे. 13 को मतदान होगा. पहले चरण के चुनाव में झारखंड के 15 जिलों की 43 विधानसभा सीटों पर 683 उम्मीदवार मैदान में हैं. इसमें 609 पुरुष 73 महिला और 1 थर्ड जेंडर उम्मीदवार हैं. राष्ट्रीय पार्टियों के कुल 87 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिसमें 75 पुरुष और 12 महिलाएं हैं. झारखंड की मान्यताप्राप्त पार्टियों ने झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में 32 प्रत्याशी उतारे हैं, जिसमें 28 पुरुष और 4 महिलाएं हैं.

