FeaturedJamshedpur NewsSlider

Weather Today: जमशेदपुर समेत झारखंड में ठंड से हाल बेहाल, 20 नवंबर को कई जिलों में बारिश के आसार, जानें आज के मौसम का हाल

Jamshedpur. जमशेदपुर समेत पूरे झारखंड में बढ़ती ठंड ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. अमूमन इतनी ठंड 25 दिसंबर के बाद देखने को मिलती थी. लेकिन इस बार तो आधे दिसंबर में ही तकरीबन सभी जिलों का तापमान 10 से नीचे चला गया है. गुरुवार को भी मौसम में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. सुबह में धुंध छाया रहेगा लेकिन दिन चढ़ते ही मौसम साफ हो जाएगा. इस दौरान अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रहने की संभावना है.

20 नवंबर को झारखंड के इन जिलों में बारिश की संभावना

रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो राज्य में अगले तीन दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की वृद्धि हो सकती है. लेकिन 20 नंवबर को मौसम में बदलाव होने की संभावना है. मौसम विज्ञानिकों ने ऐसी संभावना जतायी है कि दक्षिणी हिस्सों (पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला खरसावां) के कई इलाकों में बारिश हो सकती है. इस दौरान इन इलाकों में ठिठुरन बढ़ेगी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now