रांची. महाकुंभ मेला में झारखंड की ओर से जानेवाले श्रद्धालुओं, संत और महात्माओं को झारखंड पुलिस सुरक्षा प्रदान करेगी. सड़क और रेल मार्ग से जानेवाले श्रद्धालुओं को झारखंड और यूपी की सीमा में विशेष रूप से सुरक्षा मुहैया करायी जायेगी. सीमा क्षेत्र में श्रद्धालुओं को ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने की भी तैयारी कर ली गयी है.
पुलिस मुख्यालय ने इससे संबंधित निर्देश गढ़वा एसपी को दिया है. इसके अलावा अन्य जिलों के एसपी को सुरक्षा को लेकर निर्देश दिये गये हैं. उत्तर प्रदेश के डीजीपी के अनुरोध पर पुलिस मुख्यालय ने यह कदम उठाया है. यूपी के डीजीपी ने झारखंड पुलिस मुख्यालय को पत्र लिखा था. जिसमें उन्होंने लिखा था कि महाकुंभ मेला का मुख्य आयोजन व स्नान 13 जनवरी से प्रारंभ हो रहा है. इसके बाद 14 जनवरी, 29 जनवरी, तीन फरवरी, 12 फरवरी और 26 फरवरी मुख्य तिथियां हैं. इस दौरान श्रद्धालु, संत महात्मा के आवागमन के मूल स्थान और रेल व सड़क मार्ग से आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा महत्वपूर्ण है. विशेष कर प्रदेश की सीमाओं में सुरक्षा को लेकर प्रभावी यातायात की व्यवस्था बहाल की जाये, ताकि किसी को कोई परेशानी नहीं हो.