Breaking NewsCrime NewsFeaturedJharkhand News

झारखंड की गिरती विधि व्यवस्था चिंतनीय ,लोग सुरक्षा को लेकर सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर हो जाएंगे- एकता विकास मंच।

झारखंड की गिरती विधि व्यवस्था चिंतनीय ,लोग सुरक्षा को लेकर सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर हो जाएंगे- एकता विकास मंच।

झारखंड में लगातार विधि व्यवस्था की स्थिति गिरती जा रही है,आए दिन हत्या, बलात्कार,घर में घुस कर बर्बरता पूर्ण हत्या, चोरी ,छिंतई, लूट सहित अपराधिक
घटनाएं घटित हो रही है। विगत कुछ महीने में सरायकेला-खरसावां में कई अपराधिक घटना एवं हत्याएं हो चुकी है। इचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह के साले एवं व्यवसायिक कन्हैया सिंह के घर में घुसकर बर्बरता पूर्ण हत्या की एकता विकास मंच निंदा करता है और न्यायिक है जांच की मांग करता है। बढ़ती अपराधिक घटनाओं एवं हो रही हत्याओं से जहां आम जनता में रोष है । आम जनता बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों के माथे पर चिंता की लकीरें सुरक्षा को लेकर बढ़ती जा रही है । विधि व्यवस्था को लेकर एकता विकास मंच माननीय मुख्यमंत्री मुख्य सचिव और डीजीपी से मांग करता है कि झारखंड में गिरती विधि व्यवस्था को लेकर शीघ्र कदम उठाए जाएं अन्यथा एकता विकास मंच आम जनता के साथ विधि व्यवस्था सुधारने की मांग को लेकर सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर हो जाएगा।
ए के मिश्र
केंद्रीय अध्यक्ष
एकता विकास मंच

Share on Social Media