Crime NewsJharkhand News

Jharkhand News: स्कूटी सवार मां-बेटे की हाइवा से कुचल कर मौत, घंटों जाम रही सड़क, हजारीबाग-बड़कागांव पथ पर स्थित शंकरपुर गांव की घटना

Hazaribagh. हजारीबाग-बड़कागांव पथ पर स्थित शंकरपुर गांव में हाइवा के धक्के से स्कूटी सवार मां-बेटे की मौत हो गयी. नौ वर्षीय पुत्र अमर की मौत घटनास्थल पर हो गयी, जबकि मां ललिता देवी (40 वर्ष) की मौत शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में हो गयी. मृत अमर डीपीएस स्कूल में कक्षा चौथी का छात्र था. यह घटना सोमवार की दोपहर 2.30 बजे की है. स्थानीय लोगों ने हाइवा के चालक को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. मृतक के पिता नंदकिशोर साव जिला पुलिस बल में कार्यरत है, जो वर्तमान में कोडरमा जिला में पदस्थापित हैं.

घटना के बाद आसपास के लोग सड़क पर उतर आये और जाम कर नारेबाजी शुरू कर दी. देर शाम तक सड़क जाम थी. लोगों का कहना था कि इस मार्ग पर बड़े वाहनों के परिचालन पर रोक लगायी जाये. बड़कागांव से प्रतिदिन हजारों मालवाहक व कोयला लदे हाइवा व ट्रक धड़ल्ले से चलते हैं. आये दिन इस मार्ग मे दुर्घटनाएं हो रही हैं. सदर एसडीओ अशोक कुमार, डीएसपी अमित कुमार लोगों को मनाने की कोशिश कर रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही नवनिर्वाचित सदर विधायक प्रदीप प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली.

स्कूल से छुट्टी के बाद पुत्र को स्कूटी से लेकर घर जा रही थी

महिला ललिता देवी स्कूल की छुट्टी होने के बाद अपने पुत्र को लेकर स्कूटी से अपने घर कटकमदाग थाना क्षेत्र के छविनगर जा रही थी. इसी क्रम में हाइवा ने स्कूटी में पीछे से धक्का मार दिया, जिससे मां-बेटा सड़क पर गिर गये और हाइवा ने दोनों को कुचल दिया.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now