
Medninagar.पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना परिसर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में हुसैनाबाद थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सोनू चौधरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपनी पत्नी के साथ वर्दी में डांस करते नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।वायरल वीडियो में इंस्पेक्टर सोनू चौधरी पूरी वर्दी में थाना परिसर के भीतर अपनी पत्नी के साथ डांस कर रहे हैं। वीडियो के एक हिस्से में वह अपनी पत्नी को पुलिस की टोपी पहनाते हुए भी दिखते हैं। गणतंत्र दिवस जैसे गरिमामय अवसर पर थाना परिसर में इस तरह की गतिविधि को लेकर लोगों ने पुलिस की गरिमा, अनुशासन और मर्यादा पर सवाल उठाए हैं।
एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया है कि मामला गंभीर है और जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। इंस्पेक्टर सोनू चौधरी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई होगी।

तत्काल विभागीय जांच के आदेश
सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से फैलने के बाद यह मामला उच्च अधिकारियों तक पहुंचा। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए तत्काल विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। हुसैनाबाद के एसडीपीओ मोहम्मद याकूब (आईपीएस) के नेतृत्व में जांच शुरू कर दी गई है। जांच में यह देखा जाएगा कि क्या वर्दी और सरकारी परिसर के नियमों का उल्लंघन हुआ है।
गौरतलब है कि इंस्पेक्टर सोनू चौधरी 2012 बैच के सब-इंस्पेक्टर रहे हैं और वर्ष 2024 में उन्हें इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नत किया गया था।




