Crime NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Jharkhand Police Association: झारखंड पुलिस एसोसिएशन का चुनाव 28 फरवरी को, 27 को महाधिवेशन, एक फरवरी से शुरू हो जायेगा नामांकन

Ranchi. झारखंड पुलिस एसोसिएशन की केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक रविवार को लाइन टैंक रोड स्थित एसोसिएशन के केंद्रीय कार्यालय में हुई. बैठक में एसोसिएशन के सप्तम महाधिवेशन सह केंद्रीय पदाधिकारियों के चुनाव की घोषणा की गयी. यह जानकारी रविवार की शाम एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष योगेंद्र सिंह और महामंत्री मो महताब आलम ने दी. एसोसिएशन के दोनों पदाधिकारियों ने बताया कि नामांकन की तिथि एक फरवरी 2025 से शुरू होगी. नामांकन वापसी का समय चार फरवरी निर्धारित किया गया है.

अंतिम प्रत्याशी की घोषणा पांच फरवरी को की जायेगी. जबकि, महाधिवेशन 27 फरवरी को कराने का निर्णय लिया गया है. मतदान और मतगणना की तिथि 28 फरवरी निर्धारित की गयी है. जबकि, निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह एक मार्च को होगा. अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने की. बैठक में राज्य से केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य, प्रक्षेत्रीय मंत्री, विशेष आमंत्रित सदस्य और सभी शाखाओं के निर्वाचित प्रतिनिधि ने भाग लिया. मौके पर केंद्रीय उपाध्यक्ष अखिलेश्वर पांडेय, अरविंद प्रसाद यादव, संयुक्त सचिव रंजन कुमार एवं संगठन सचिव अंजनी कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now