

Ranchi. झामुमो द्वारा आजसू को पैरासाइट कहे जाने पर पार्टी की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आयी है: आजसू पार्टी के प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने कहा है कि झारखंड में बालू, कोयला चूसने वाले उपदेश दे रहे हैं. यही नहीं इन लोगों ने नौजवानों का भविष्य चूस लिया है. ये लोग जिस परिवेश में पले-बढ़े हैं. जिस संसर्ग में रहे हैं, वही भाषा बोल रहे हैं. झारखंड के लोगों को बदहाल करनेवाले दूसरे को पैरासाइट कह रहे हैं. डॉ भगत ने कहा कि खुद राजद और कांग्रेस पर निर्भर हैं. उनकी बैसाखी पर राजनीति कर रहे हैं. ऐसे लोगों के साथ हैं, जो झारखंड विरोधी रहे हैं. झारखंड उनकी लाश पर बनेगी, ऐसा बोलने वालों को बैसाखी बना लिया है. झामुमो में हिम्मत है, तो ये बैशाखी फेंक दे. अकेले चल सकते हैं, तो चल के दिखायें. डॉ भगत ने कहा कि इंडिया गठबंधन में कई कंपनियों का कल-पुर्जा लगा है. 17 कंपनियों के अलग-अलग पार्ट जोड़ कर बनाया गया है. ये लोग झारखंड को लूटने के लिए गठबंधन बनाया है. डॉ भगत ने कहा कि पिछले पांच साल से इस गठबंधन वाली सरकार ने लोग ऊब चुके हैं. नौजवान सड़कों पर उतर रहे हैं. आने वाले चुनाव में झारखंड विरोधियों को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखायेंगे.

