- पाकुड़ के गोपीनाथपुर जाने के लिए प्रशासन ने मुख्यमंत्री को नहीं दी अनुमति.
- असम सीएम की भी प्रतिक्रिया सामने आई, कहा-हालात छिपा रही राज्य सरकार
Devghar. असम के मुख्यमंत्री और भाजपा के झारखंड प्रदेश सह प्रभारी हिमंता विश्व सरमा दो दिवसीय (एक और दो अगस्त) झारखंड दौरे पर हैं. हिमंता विश्व सरमा गुरुवार सुबह 9.30 बजे देवघर पहुंचे. यहां से वह पाकुड़ के गोपीनाथपुर जा रहे थे. लेकिन जिला प्रशासन ने हिमंता विश्व सरमा को देवघर में रोक दिया है. जानकारी के अनुसार, पाकुड़ में कार्यकर्ताओं से संगठनिक मुद्दों पर बात करते. इसके बाद दोपहर 2.30 बजे मीडिया से मुलाकात करते. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा को रोके जाने पर बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. बीजेपी विधायक किशुन कुमार दास ने कहा है कि असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा पाकुड़ के गोपीनाथपुर जा रहे थे, लेकिन उन्हें बीच में ही रोक दिया गया. इस देश में किसी को भी कहीं आने-जाने पर रोक नहीं है. राज्य सरकार पूरी तरह डरी और सहमी हुई है.