Jharkhand NewsPoliticsSlider

Jharkhand Politics: डैमेज कंट्रोल करने में जुटा झामुमो, हेमंत सोरेन ने कोल्हान के चारों विधायकों से की मुलाकात

  • विधायक रामदास सोरेन, समीर मोहंती, मंगल कालिंदी और संजीव सरदार ने सीएम से मिलकर अपनी आस्था जतायी

Ranchi. चंपाई सोरेन को लेकर बीते दो दिनों से चल रहा सियासी चर्चा पर फिलहाल विराम लगता दिख रहा है. इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की नाराजगी को काफी हद तक दूर करने में जेएमएम सफल दिख रहा है. शायद यही वजह है कि उन अटकलों पर विराम लगा है, जिसमें ये कहा जा रहा था कि चंपाई सोरेन बीजेपी में शामिल होने वाले हैं. चंपाई सोरेन के दिल्ली जाने के बाद जिन विधायकों के पाला बदलने और भाजपा में जाने की अटकलें लगीं, वे सभी विधायक एकजुटता दिखाने मंगलवार की दोपहर सीएम हेमंत सोरेन से मिलने पहुंचे. विधायक रामदास सोरेन, समीर मोहंती, मंगल कालिंदी और संजीव सरदार ने सीएम से मिलकर अपनी आस्था जतायी और तमाम अफवाहों को खारिज किया.

सीएम आवास में लगभग दो घंटे तक रहे चारों विधायक

सीएम आवास में चारों विधायक लगभग दो घंटे तक रहे. दिन के 11.45 बजे के करीब विधायक आये थे. विधायक रामदास सोरेन ने कहा कि वह सीएम आवास में अपने विधानसभा क्षेत्र का कुछ काम को लेकर आये थे. मेरे खिलाफ साजिश कर अफवाह फैलायी गयी कि मैं चंपाई के साथ हूं. मैं अपनी पार्टी के साथ हूं, हमारे नेतृत्वकर्ता शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन हैं. विधायक समीर मोहंती ने कहा कि वह झामुूमो में थे और झामुमो में ही रहेंगे. उन्होंने पत्रकारों से ही सवालिया लहजे में पूछा कि कौन बोल रहा है कि हम बीजेपी में जा रहे हैं.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now