![]()
Latehar. झारखंड सरकार ने राज्य में पर्यावरण के साथ पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से लातेहार जिले के खूबसूरत नेतरहाट वनों में ‘जंगल सफारी’ बृहस्पतिवार को शुरू की. राज्य पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार ने इस पहल का उद्घाटन किया और कहा कि इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा तथा स्थानीय समुदाय के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे. कुमार ने कहा कि पर्यटक अब नेतरहाट के जंगलों, वन्यजीव तथा यहां की सुंदरता को और करीब से महसूस कर पाएंगे.
नेतरहाट 3,622 फुट की ऊंचाई पर जंगलों में बसा है और रांची से करीब 157 किलोमीटर की दूरी पर है. सफारी के लिए 300 रुपये प्रति व्यक्ति दर निर्धारित की गई है और 16 सीट वाली गाड़ी के लिए 4,100 रुपये जबकि 10 सीट वाली गाड़ी के लिए 3,000 रुपये तय किए गए हैं.
नेतरहाट में ये हैं घूमने की जगह
पहाड़ों की रानी के रूप में प्रचलित नेतरहाट में घूमने के कई स्थान है. नवंबर से लेकर फरवरी तक यहां पर्यटकों की भारी भीड़ लगती है. 15 दिसंबर से लेकर जनवरी के दूसरे सप्ताह यहां पर्यटकों की इतनी भीड़ होती है कि एक माह पहले से ही सभी होटल और रेस्ट हाउस बुक हो जाते हैं. नेतरहाट का सूर्योदय और सूर्यास्त प्रसिद्ध है. सनसेट प्वाइंट, कोयल व्यू, नाशपाती बागान, नेतरहाट आवासीय विद्यालय, पूरी तरह लकड़ी से बना दो तल्ला भवन शैले हाउस, नेतरहाट डैम समेत कई अन्य ऐसे स्थल है जहां पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है.