Breaking NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsNational NewsPoliticsSlider

Jharkhand:विधानसभा चुनाव के बाद झारखंड से भाजपा का हो जाएगा सफाया : हेमंत सोरेन

*पूर्व सीएम ने भाजपा को दी चुनौती, कहा-समय से पहले जिस दिन चाहें चुनाव करा लें

*झारखंड में विधानसभा चुनाव जीतने का भाजपा का सपना ‘मुंगेरीलाल के हसीन सपने’ जैसा होगा

रांची . झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को भाजपा पर उनके खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया और दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा का राज्य से सफाया हो जाएगा.

अपने आवास पर झामुमो कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सोरेन ने कहा कि उन्हें जेल में बंद करने की साजिश रचने वालों के खिलाफ विद्रोह होगा और झारखंड के लोग भाजपा को नहीं बख्शेंगे.

झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा के ताबूत में आखिरी कील ठोकने का समय आ गया है. आने वाले दिनों में झारखंड से भाजपा का सफाया हो जाएगा. हेमंत सोरेन ने आरोप लगाया कि भाजपा ने सभी संवैधानिक प्रतिष्ठानों पर नियंत्रण कर लिया है, लेकिन लोगों ने हाल में संपन्न लोकसभा चुनाव में उसे सबक सिखाया है.

भाजपा के आदिवासी मुख्यमंत्री सिर्फ ‘रबर स्टाम्प’

भाजपा पर निशाना साधते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरी जानकारी में आया है कि वे विधानसभा चुनाव समय से पहले कराने की योजना बना रहे हैं. मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि वे जिस दिन चाहें चुनाव करा लें. झारखंड में विधानसभा चुनाव जीतने का भाजपा का सपना ‘मुंगेरीलाल के हसीन सपने’ जैसा होगा. भाजपा कई राज्यों में आदिवासियों को मुख्यमंत्री बना रही है, लेकिन वे सिर्फ ‘रबर स्टाम्प’ हैं.

झामुमो नीत गठबंधन से डर गयी है भाजपा

सोरेन ने दावा किया कि पिछले पांच महीनों में झारखंड की प्रगति की गति ‘जानबूझकर धीमी कर दी गई’ क्योंकि भाजपा झामुमो नीत गठबंधन की लोकप्रियता से डर गई है, जिसने आदिवासियों, गरीबों और वंचितों के लिए कल्याणकारी कदम उठाए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा को भारत के सामाजिक ताने-बाने को नष्ट करने में महारत हासिल है. इसने लोगों को जाति, पंथ, धर्म और अमीर-गरीब के आधार पर बांट दिया है.

अदालत का आदेश पढ़ रहे हैं लोग

सोरेन ने कहा कि पूरे देश ने देखा कि किस तरह प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें गिरफ्तार किया और लोग अब अदालत के आदेश को पढ़ रहे हैं.

झामुमो नेता ने बिरसा चौक पर आदिवासी नेता बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

अदालत ने माना था-हेमंत नहीं हैं दोषी

धन शोधन के एक मामले में झारखंड उच्च न्यायालय द्वारा जमानत दिए जाने के बाद सोरेन को शुक्रवार को बिरसा मुंडा जेल से रिहा किया गया. अदालत ने कहा है कि प्रथम दृष्टया, हेमंत दोषी नहीं हैं और जमानत पर रिहाई के दौरान याचिकाकर्ता द्वारा कोई अपराध किए जाने की कोई आशंका नहीं है. झामुमो नेता को प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने 8.36 एकड़ भूमि पर अवैध कब्जे से जुड़े धन शोधन मामले की जांच के सिलसिले में 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था.

Kumar Manish,9852225588

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now