Deoghar.राज्य में हाइवे पर पहला एयरस्ट्रिप महगामा प्रखंड के नारायणी के पास बनेगा. चार किलोमीटर लंबे इस एयरस्ट्रिप पर हवाई जहाज आसानी से उतर पायेगा. दरअसल, केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय से बिहार के कहलगांव स्थित एकचारी से महगामा तक फोरलेन का टेंडर निकाल दिया गया है. यह एयरस्ट्रिप इसी फोरलेन का हिस्सा होगा. महगामा-एकचारी फोरलेन का निर्माण एनएचएआइ की ओर से कराया जायेगा.
अप्रैल से काम शुरू होगा
फरवरी में टेंडर फाइनल हो जायेगा और अप्रैल से काम शुरू होगा. कुल 29 किलोमीटर लंबे फोरलेन के निर्माण पर 1068 करोड़ रुपये खर्च होंगे. यह फोरलेन पूरी तरह से ग्रीन फील्ड बनेगा, इसमें एक भी मकान नहीं टूटनेवाला है. कुल 1068 करोड़ रुपये में 603 रुपये भूमि अधिग्रहण व 465 करोड़ रुपये फोरलेन निर्माण कार्य में खर्च किये जायेंगे. पूरा प्रोजेक्ट ढाई वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य है.