Jharkhand NewsPoliticsSlider

JMM की केंद्रीय समिति के महासचिव विजय कुमार सिंह का निधन, CM ने जताया शोक, बोले-आदरणीय बाबा के आंदोलन के साथी का जाना दुखद

Dumka. झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के वरिष्ठ नेता विजय कुमार सिंह का लंबी बीमारी के बाद सोमवार सुबह दुमका के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वह 78 वर्ष के थे. पेशे से वकील सिंह झामुमो की केंद्रीय समिति के महासचिव और संथाल परगना प्रमंडल में पार्टी के मुख्य संयोजक थे. दुमका के कुम्हारपाड़ा स्थित सिंह के आवास पर पार्थिव शरीर ले जाए जाने के बाद बड़ी संख्या में लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, आदरणीय बाबा के आंदोलन के साथी, वरिष्ठ अधिवक्ता, झामुमो परिवार के स्तंभ और मेरे अभिभावक विजय सिंह जी के निधन की खबर सुनकर मुझे गहरा दुख हुआ. उन्होंने कहा, सौम्य और सरल स्वभाव के विजय जी ने अपना पूरा जीवन झामुमो परिवार और दुमका की जनता की सेवा में समर्पित कर दिया था. उनका जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है. मरांग बुरु दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिवार को इस दुख की घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करें. पूरा झामुमो परिवार इस दुख की घड़ी में शोकाकुल परिवार के साथ खड़ा है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now