Jamshedpur NewsJharkhand NewsPoliticsSlider

JMM Meeting: झामुमो केंद्रीय समिति की बैठक में दूसरे राज्यों में पार्टी के विस्तार की बनी रणनीति, CM हेमंत सोरेन ने पार्टी कार्यकर्ताओं को दिया टास्क

Ranchi. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को झामुमो केंद्रीय समिति की विस्तारित बैठक में शामिल हुए. बैठक का आयोजन विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद आगे की रणनीति पर चर्चा करने के उद्देश्य से हुई. मौके पर झामुमो के सभी विधायक समेत पार्टी के सभी पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक में पार्टी को दूसरे राज्यों में कैसे मजबूत बनाना है इसे लेकर भी मंथन हुआ. सीएम हेमंत सोरेन ने कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए आगे के लिए शुभकामनाएं और बधाई दी. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा संघर्ष से उपजी पार्टी है. इसी वजह से हमने हमेशा हक और अधिकार की लड़ाई लड़ी है. हमने लड़कर जीत हासिल की, कभी भी हार नहीं माना. उन्होंने कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव में मिली जीत पर बधाई देते हुए कहा कि आप लोगों की कड़ी मेहनत और करोड़ों राज्यवासियों के आशीर्वाद के फलस्वरूप झारखंड में मजबूत अबुआ सरकार का गठन हुआ. इसके आप सभी बधाई के पात्र हैं.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now