JNAC से महीनों पूर्व स्थानांतरित सिटी मैनेजर संदीप कुमार अब तक मैनेज कर रहे हैं सफाई संवेदको के मलाईदार फाइल !
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के स्वच्छता संवेदक कितनी इमानदारी से शहर में साफ सफाई कर रहे हैं, यह आए दिन अखबारों में समाचार आते रहते हैं l करोड़ों खर्च कर स्वच्छता अभियान की देखरेख करने का जिम्मा पूर्व में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति में पदस्थापित सिटी मैनेजर संदीप कुमार के जिम्मे था l कुछ माह पूर्व उपरोक्त सिटी मैनेजर का स्थानांतरण राजमहल एवं उसके पश्चात आदित्यपुर नगर निगम एवं राजधानी रांची में होने की चर्चा होती रही ,इसके बावजूद अब भी सिटी मैनेजर संदीप, जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया के कार्यालय आकर पूर्व के तहत स्वच्छता संबंधित फाइल सजाते रहे हैं l हालांकि इस संबंध में जब उनसे जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि उन्होंने इस संबंध का चार्ज कार्यालय को सौंप दिया है जबकि दूसरी ओर उनके कार्यालय के सहयोगी ने बताया कि वे अब भी कार्यालय आते हैं l सूत्रों की माने तो स्थानांतरित सिटी मैनेजर संदीप का मोह स्वच्छता संबंधित फाइल से नहीं जा पा रहा हैl ऐसे में जांच का विषय यह है कि जितनी राशि स्वच्छता में खर्च की जा रही है क्या उसका बड़े पैमाने पर बंदरबांट हो रहा है? ऐसे में अगर जांच कराया जाए कि जितने मजदूर कागज पर प्रतिदिन शहर के शौचालय एवं अन्य इलाकों के साफ सफाई कार्य में लगाए जा रहे हैं वास्तव में उतने मजदूर शौचालय एवं अन्य के स्वच्छता कार्य कर रहे हैं अथवा नहीं ? सूत्रों की माने तो कुछ संवेदक अपने दूसरे नगर निगम में कार्यरत मजदूरों को भी एक जगह काम कराते हैं एवं दूसरी नगर निकाय में भी उसी मजदूर को काम पर दिखा कर सरकारी राशि की बंदरबांट करते है! जो जांच का विषय है l