Ranchi. झारखंड के वैसे क्रिकेटर, जिन्होंने रणजी ट्रॉफी में झारखंड का प्रतिनिधित्व किया है और अब रिटायर हो चुके हैं, जेएससीए ने उन्हें पेंशन देने की योजना बनायी है. सितंबर में जमशेदपुर में हुई जेएससीए की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में इस पर चर्चा हुई थी और चार दिसंबर को जेएससीए स्टेडियम में हुई कमेटी ऑफ मैनेजमेंट (सीओएम) की बैठक में इस पर मुहर लग गयी. जेएससीए के उपाध्यक्ष डॉ नरेंद्र सिन्हा ने बताया कि जेएससीए 2004 के पहले क्रिकेट से रिटायर होनेवाले रणजी क्रिकेटरों को पेंशन देगा.
इसके तहत अब रिटायर्ड क्रिकेटरों को 7000 से लेकर 15000 रुपये प्रतिमाह तक पेंशन मिलेगी. साथ ही उन्होंने बताया कि वैसे क्रिकेटर, जिन्हें बीसीसीआई या क्रिकेट से जुड़ी किसी संस्था से पेंशन मिल रही है, वे जेएससीए से मिलनेवाली पेंशन के लिए पात्र नहीं होंगे. डॉ नरेंद्र ने बताया कि झारखंड के लिए एक से लेकर पांच रणजी मैच खेलनेवाले क्रिकेटरों को 7000 रुपये प्रतिमाह, 6-15 मैच खेलनेवालों को 10000 रुपये और 16 से अधिक मैच खेलनेवालों को 15000 रुपये प्रतिमाह पेंशन दी जायेगी.