Crime NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Kapali Crime : रास्ते में विवाद हुआ तो फंसाने की नियत से ऑटो में छिपा दी पिस्टल, जांच में धराया, भेजा गया सरायकेला जेल

Chandil. कपाली पुलिस ने मंगलवार को मानगो आजाद बस्ती निवासी रिजवान रजा को आर्म्स एक्ट के आरोप में गिरफ्तार कर सरायकेला जेल भेज दिया. इस संबंध में कपाली के ओपी प्रभारी सोनू कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घटना 17 सितंबर को रिजवान ने रास्ते में विवाद होने के कारण चार लोगों को फंसाने के लिए ऑटो के पीछे सीट के नीचे अवैध देशी पिस्तौल छिपा दिया था. रिजवान का पूर्व आपराधिक इतिहास रहा है. जमशेदपुर के सिदगोड़ा, मानगो, बिष्टुपुर व टाटा नगर रेलवे थाना में मामले दर्ज हैं. पुलिस ने एक अवैध देशी पिस्तौल व ऑटो को बरामद किया है. सोनू ने बताया कि इस मामले में 17 सितंबर को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि तामोलिया स्थित काव्यप्त ग्लोबल स्कूल के समीप ऑटो में अपराधी हैं. जिनके पास हथियार भी हैं. तुरंत टीम गठित कर ऑटो को रोककर तलाशी ली गयी. जिसमें ऑटो में चालक देव काॅलोनी निवासी मंगल महतो, तामोलिया निवासी विनोद प्रमाणिक, विशाल महतो व लखन मांझी सवार थे. सभी की तलाशी ली गयी,लेकिन किसी के पास आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ. फिर ऑटो के पीछे तलाशी ली गयी. जिसमें ऑटो के पीछे मेट के नीचे एक देशी पिस्तौल बरामद हुआ. चारों ने पूछताछ में बताया कि हमलोग पटमदा मेला देखने गये थे. आने के दौरान पारडीह चौक पर एक व्यक्ति के साथ बकझक व गाली-गलौज हुई थी. उसके बाद घर निकल गये. आने के दौरान खाली स्थान पर ऑटो को खड़ीकर दूर में जा के शराब पी. उसी दौरान पुलिस ने ऑटो की तलाशी ली थी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now