FeaturedJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Kharasawan:पंचायत समिति की बैठक में अनुपस्थित रहने वाले वाले बिजली विभाग के जेई को शोकॉज, योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने का निर्देश

Kharasawa. खरसावां प्रखंड सभागार में पंचायत समिति की मासिक बैठक प्रमुख मनेंद्र जामुदा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य रुप से प्रखंड में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की गयी. साथ ही योजनाओं के क्रियांवयन में तेजी लाने, योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ लोगों तक पहुंचाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. बैठक में अनुपस्थित रहने वाले बिजली विभाग के जेई को शोकॉज करने का निर्देश दिया गया.

पिछले वर्ष आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में प्राप्त आवेदनों का शत प्रतिशत निष्पादन करने का निर्देश दिया गया. पेंशन योजना, आवास योजना व मइयां सम्मान योजना के लंवित आवेदनों का निष्पादन करने, तृटियों का निष्पादन करने तथा लाभुकों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया. पंचायत समिति सदस्यों ने कई गांवों में नलजल योजना के अपूर्ण रहने की शिकायत की गयी. इस पर कार्य को पूर्ण करने के लिये एजेंसी को निर्देशित करने की बात कही गयी. प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला आयोजित करने का निर्णय लिया गया.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now