Crime NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

सरायकेला-खरसावां पुलिस अधीक्षक के करवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप

सरायकेला-खरसावां जिले के पुलिस अधीक्षक  आनंद प्रकाश के आदेश पर जिले के थाना प्रभारियों द्वारा बालू माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जिसके आलोक में विभिन्न थाना क्षेत्रों में बालू माफियाओं पर कार्रवाई करते हुए कई ट्रैक्टर और हाईवा को बालू सहित जप्त किए गए हैं। वहीं अवैध बालू के भंडारण को भी जप्त  किया गया ।

एसपी के निर्देश पर गम्हरिया थाना प्रभारी सुषमा कुमारी द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दो हाईवा और एक ट्रैक्टर को जप्त किया गया है, वहीं तिरूल्डीह थाना प्रभारी रितेश कुमार द्वारा एक ट्रैक्टर को बालू के साथ जप्त किया गया है।

आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार द्वारा सापडा नदी घाट के समीप अवैध बालू भंडारण को जप्त कर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

सरायकेला-खरसावां जिले के एसपी आनंद प्रकाश के निर्देश पर लगातार बालू माफियाओं के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। जिससे बालू माफियाओं में दहशत और हड़कंप मचा हुआ है।

सरायकेला-खरसावां पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश ने संवाददाता को बातचीत के दौरान बताया कि जिले के सभी थाना प्रभारियों को बालू माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए गए हैं ।यह अभियान लगातार जारी रहेंगे। आम जनता से भी अपील करते हुए कहा गया है कि अवैध कारोबार के खिलाफ सूचना दे करवाई हर हाल में होगी।
जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्रों से अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर, दो हाईवा, एक डंपर  एवं अवैध बालू भंडारण को जप्त किया गया है। जिससे बालू माफियाओं में दहशत और खौफ का माहौल बना हुआ है।

देखना अब यह है कि बालू माफिया प्रशासन की भय और खौफ से अपना अवैध बालू का कारोबार बंद करते हैं या कोई नई चाल चलते हैं l
ए के मिश्र

Share on Social Media