Jamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

कुचाई थाना प्रभारी विधि व्यवस्था के साथ-साथ बच्चों के बीच खेल और शिक्षा का भी जगा रहे हैं अलख।

सरायकेला-खरसावां जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र कुचाई में विधि व्यवस्था दुरुस्त करने के साथ-साथ कुचाई थाना प्रभारी द्वारा खेल और शिक्षा के क्षेत्र में भी खेल और शिक्षा का अलख जगा रहे हैं।

कुचाई क्षेत्र के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के अरवन गांव के खेलकूद प्रेमियों के बीच खेलकूद का सामग्री कुचाई थाना प्रभारी विष्णु चरण भोक्ता द्वारा वितरण किया गया।एचडीएफसी अरवन फुटबॉल क्लब को 11 जोड़ी फुटबॉल जूता कैप और खेलकूद से संबंधित अन्य सामग्री दिया गया ।

वही कुछ दिनों पूर्व 20 संस्थान के बच्चों के बीच एसएमएस जीडी का प्रैक्टिस एग्जाम के लिए थाना प्रभारी विष्णु चरण भोक्ता द्वारा बच्चों को कराया गया । थाना प्रभारी विधि व्यवस्था के साथ-साथ बीच-बीच में बच्चों के बीच खेल और शिक्षा का भी अलख जगाते रहते हैं। जिससे खेलकूद प्रेमियों और बच्चों एवं ग्रामीणों में थाना प्रभारी के प्रति विधि व्यवस्था खेलकूद एवं शिक्षा के क्षेत्र में विश्वास बढ़ता जा रहा है।

ए के मिश्र

Share on Social Media