Crime NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

पुलिस अधीक्षक के कड़े रुख के बाद थाना प्रभारी हुए सक्रिय, अवैध कारोबार पर हुई करवाई।

पुलिस अधीक्षक के कड़े रुख के बाद थाना प्रभारी हुए सक्रिय, अवैध कारोबार पर हुई करवाई।

सरायकेला-खरसावां जिले के पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश द्वारा सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश देते हुए अपने क्षेत्रों में अवैध कारोबार पर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किए गए थे जिसके आलोक में थाना प्रभारियों द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध कारोबार पर कार्रवाई किया गया है।

आदित्यपुर थाना क्षेत्र के माझी टोला में भारी मात्रा में अवैध शराब की बोतलें भारी मात्रा में बरामद की गई है,वहीं इचागढ़ थाना क्षेत्रों में अवैध बालू लदे 4 ट्रैक्टर को जप्त किया गया है। कपाली थाना क्षेत्र में भी अवैध कारोबार पर कार्रवाई की गई है। आरआई टी थाना प्रभारी द्वारा अपने क्षेत्रों में लगातार गस्ती बढ़ा दिए गए हैं और छापामारी किया जा रहा है। कुचाई थाना प्रभारी द्वारा भी अवैध कारोबार को लेकर करवाई किया गया है।

पुलिस अधीक्षक को मिले गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना प्रभारियों द्वारा टीम गठित कर कार्रवाई की गई है । पुलिस अधीक्षक ने संवाददाता को बातचीत में बताया कि पूरे जिले में सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में क्राइम कंट्रोल करने ,अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए निर्देशित किए गए हैं जिन क्षेत्रों में अवैध कारोबार होंगे, क्राइम कंट्रोल नहीं होंगे, उन क्षेत्र के थाना प्रभारियों पर कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश की इस रूख से सभी जिले के थाना प्रभारियों में खलबली मचा हुआ है।
ए के मिश्र

Share on Social Media