Kharsawan. अर्जुन गोप उर्फ नायडू गोप को फिर एक बार खरसावां विधानसभा क्षेत्र का विधायक प्रतिनिधि मनोनीत किया गया है. खरसावां के आकर्षणी मैदान में पार्टी की बैठक में विधायक दशरथ गागराई ने यह घोषणा की. मौके पर अर्जुन गोप को विधायक प्रतिनिधि के मनोनयन का पत्र सौंपा. मौके पर बासंती गागराई, सुधीर महतो, कालीचरण बानरा, संजय प्रधान, धनु मुखी, बासुदेव महतो, अनुप सिंहदेव, सुकरा महतो, सानगी हेंब्रम, कृष्णा प्रधा आदि मौजूद थे.
Related tags :