
तिलैया बस्ती की घटना, एक ही घर के थे दोनों बच्चे, आपस में थे चचेरे भाई

कोडरमा_ तिलैया बस्ती में वज्रपात से दो बच्चों की मौत हो गयी. घटना बुधवार दोपहर 2 बजे की है. दोनों बच्चे रिश्ते में चचेरे भाई थे.
दरअसल, गाजो दास के पुत्र उमेश कुमार (14) और राजो दास के पुत्र आयुष कुमार (9) घर के करीब खेल रहे थे. इसी बीच वज्रपात की चपेट में आ गये.
जानकारी के मुताबिक, जब दोनों बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे. इसी दौरान अचानक से काले बादलों ने आसमान को घेर लिया और बारिश होने लगी. तभी वज्रपात की घटना हुई और दोनों इसकी चपेट में आ गए.
घटना के बाद परिजन आनन-फानन में दोनों बच्चों को कोडरमा सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. हालांकि डॉक्टरों ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया. एक घर से दो बच्चों की हादसे में इस तरह से हुई मौत से परिजनों में शोक का माहौल है. इस घटना में एक बकरी की भी मौत की खबर है.
