National NewsSlider

KOLKATA : साल के पहले दिन ही दिन सिंगूर में रेल रोका, लोकल को तारकेश्वर तक विस्तार करने का विरोध

हुगली. रेलवे द्वारा सिंगूर आंदोलन लोकल का विस्तार तारकेश्वर तक किए जाने के विरोध में साल के पहले दिन हावड़ा-तारकेश्वर रूट के सिंगूर स्टेशन पर राज्य के मंत्री बेचाराम मन्ना के नेतृत्व में स्थानीय निवासियों ने रेल अवरोध कर विरोध जताया. बेचाराम मन्ना ने कहा कि रूट विस्तार के नाम पर सिंगुर आंदोलन लोकल को वापस लिया जा रहा है जिसे वे मानने को तैयार नहीं हैं.

रेलवे का दावा है कि ट्रेन का रूट बढ़ाया जा रहा है. ट्रेन सिंगूर की बजाय तारकेश्वर तक चलेगी. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस ट्रेन से सिंगुर आंदोलन का इतिहास जुड़ा हुआ है. इसलिए वे ट्रेन को रद्द नहीं होने देंगे. बुधवार सुबह 6:45 बजे जब तारेश्वरगामी लोकल ट्रेन सिंगूर के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर दाखिल हुई तो सिंगूर के लोग मंत्री बेचाराम मन्ना के नेतृत्व में रेलवे लाइन पर अवरोध कर दिया.

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा लेकिन उससे भी कोई फायदा नहीं हुआ. प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि रेलवे सिंगूर आंदोलन लोकल के विस्तार के अपने फैसले को रद्द करे. लोगों के विरोध के कारण लोकल ट्रेन सिंगूर से आगे नहीं जा पाई और हावड़ा लौट आई. रेलवे सूत्रों के मुताबिक कल से यह ट्रेन तारकेश्वर तक जायेगी.

उल्लेखनीय है कि ममता बनर्जी जब रेल मंत्री थीं तब उन्होंने सिंगूर लोकल की शुरुआत की थी. किसानों के सम्मान में ट्रेन का नाम ‘सिंगूर आंदोलन लोकल’ रखा गया था. हालांकि, रेलवे का दावा है कि रूट बढ़ाए जाने से ज्यादा लोगों को फायदा होगा.

बहरहाल, तकरीबन ढाई घंटे बाद प्रदर्शनकारियों ने रेलवे ट्रैक खाली किया. इसके बाद हावड़ा तारकेश्वर रूट पर ट्रेनों का आवागमन सामान्य हुआ.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now