
रांची. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत क्रांति कुमार गड़देशी को दुमका जोन का आइजी बनाया गया है. जबकि दुमका के निवर्तमान आइजी अनेप्पु विजयालक्ष्मी को पुलिस मुख्यालय रांची में आइजी प्रशिक्षण बनाया गया है. दोनों ही झारखंड कैडर के 2006 बैच के अधिकारी हैं. देवघर एसपी राकेश रंजन को फिर से जैप-1 रांची का कमांडेंट बनाया गया है. जैप-1 कमांडेंट अजीत पीटर डुंगडुंग को पुन: देवघर का एसपी बनाया गया. उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग के निर्देश पर अजीत पीटर को देवघर एसपी के पद से हटा दिया गया था.

