

आपसी विवाद में चापड़ से मारकर हुई हत्या, उद्भेदन कराने हेतु एसपी प्रयासरत


सरायकेला-खरसावां जिले के कुचाई थाना क्षेत्र के दरभंगा ओपी अंतर्गत अर्जुन चंद्रा नामक व्यक्ति की आपसी विवाद में चापड से मार कर हत्या कर दी गई।
घटना कल शाम लगभग 4 से 5 बजे के बीच के बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 45 वर्षीय अर्जुन चंद्रा का आपसी विवाद में हत्या होने की बातें बताई जा रही है ।वहीं पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम गठित कर जांच करा रहे हैं। शीघ्र ही मामले के उद्भेदन किए जाने की बात पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया।
ए के मिश्र