FeaturedNational NewsSlider

Kumbh Mela: महाकुंभ की आग लगने की मजिस्ट्रेट जांच शुरू, बन रहे नये कॉटेज, अवैध रूप से सिलिंडर रखा, तो होगी कार्रवाई

Prayagraj. सेक्टर 19 स्थित श्री करपात्र धाम व गीता प्रेस के शिविर में लगी आग की मजिस्ट्रेट जांच सोमवार को शुरू हो गयी. जांच की जिम्मेवारी मजिस्ट्रेट शिवेंद्र कुमार वर्मा को मिली है. वह आग लगने के कारणों की जांच करने के अलावा इससे हुए नुकसान का भी आकलन करेंगे. प्रारंभिक तौर पर गैस सिलेंडर में लीकेज से आग लगने की बात कही जा रही है. इसमें 300 से अधिक कॉटेज जल के राख हो गये. महाकुंभ के कई शिविरों में अवैध तरीके से सिलिंडर रखे गये हैं. मेलाधिकारी की ओर से इसकी जांच के भी आदेश दिये गये हैं. अवैध रूप से सिलिंडर रखने पर कार्रवाई का आदेश दिया गया है.
आग लगने के स्थान पर पड़े मलबे को दूसरे दिन भी हटाने का कार्य तेजी से चल रहा है. भीषण आग में राख हुए शिविर पुराने स्वरूप में उसी स्थान पर दो दिन में बनाये जायेंगे. इसके लिए आदेश दे दिया गया है. तब तक प्रभावित श्रद्धालुओं को दूसरे शिविरों में शिफ्ट कर दिया गया है. शिविर पुनर्वास का काम तेजी से चल रहा है. सोमवार को आग से प्रभावित गीता प्रेस के शिविर में रोज की तरह काम चलता रहा. संतों को भोजन प्रसाद दिया गया. सीएम योगी के साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने भी संदेश भेजकर गीता प्रेस का हाल जाना.

किन्नर अखाड़ा के सामने भी लगी आग

सोमवार को सेक्टर 16 में भी किन्नर अखाड़ा के सामने श्री हरि दिव्य साधना पीठ, प्रतापगढ़ के शिविर में सुबह आग लग गयी. स्थानीय लोगों ने पानी और बालू डाल कर आग बुझा ली. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दमकल केंद्र अन्न क्षेत्र के अंतर्गत लगे टावर पर तैनात कर्मियों को सुबह साढ़े नौ बजे किन्नर अखाड़े के सामने धुआं उठता दिखा और इसकी सूचना नियंत्रण कक्ष को दी गयी. अग्निशमन वाहन को तत्काल मौके पर भेजा गया, लेकिन गाड़ी पहुंचने के पहले ही लोगों ने आग बुझा दी थी. इसमें कोई हताहत नहीं हुआ.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now