
Patna. बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे के एक दिन बाद राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य ने शनिवार को परिवार से रिश्ता तोड़ने का ऐलान कर दिया. वहीं अब इस मामले पर उन्होंने एक सनसनीखेज बयान दे दिया है, उन्होंने कहा कि “संजय-रमीज़ का नाम लें तो आपको गालियां दी जाएंगी और आपको चप्पल उठाकर मारा जाएगा.
इससे पहले सिंगापुर में अपने पति और बच्चों के साथ रह रहीं रोहिणी ने ‘एक्स’ पर अपनी पीड़ा बयां की है. रोहिणी ने इसके लिए पार्टी सांसद संजय यादव और भाई तेजस्वी यादव के मित्र रमीज का नाम लेते हुए कहा है कि वे लोग ऐसा ही चाहते हैं. उन्होंने ‘एक्स’ पर कहा, “मैं राजनीति छोड़ रही हूं और अपने परिवार से नाता तोड़ रही हूं… संजय यादव और रमीज ने मुझसे यही करने को कहा था… और मैं पूरा दोष अपने ऊपर ले रही हूं.”

हालांकि रोहिणी की पोस्ट से यह स्पष्ट नहीं हो सका कि संजय यादव और रमीज ने उनसे किस बारे में ऐसा कहा था. वर्ष 2022 में पिता लालू प्रसाद को अपना किडनी दान करने के कारण चर्चा में आयीं रोहिणी ने राजद के टिकट पर 2024 में सारण लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था. लेकिन, भाजपा के उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी से 13,661 मतों से हार गयी थीं.
उम्मीद की जा रही थी कि राजद रोहिणी को इस विधानसभा चुनाव में सारण की किसी सीट या दानापुर से उम्मीदवार बना सकता है. लेकिन, टिकट बंटवारे में उनका नाम कहीं नहीं आया. यह भी अटकलें थीं कि वह तेज प्रताप यादव के पार्टी से निष्कासन से ‘नाखुश’ थीं, हालांकि विधानसभा चुनाव के दौरान वह तेजस्वी यादव के लिए प्रचार करती दिखीं.



