Jamshedpur. 2024 के अंतिम महीने दिसंबर के पहले दिन ही लोगों को मंहगाई का झटका लगा है. 1 दिसंबर से जमशेदपुर सहित पूरे झारखंड में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी हुई है. विमान ईंधन या एटीएफ 1.45 प्रतिशत महंगा हो गया है, जबकि होटल और रेस्तरां में इस्तेमाल होने वाले वाणिज्यिक एलपीजी की कीमत में 16.5 रुपये प्रति 19 किलोग्राम सिलेंडर की वृद्धि हुई. हालांकि, घरेलू इस्तेमाल वाली रसोई गैस की कीमत अपरिवर्तित रही. पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं.
लगातार पांचवे महीने बढ़े गैस सिलेंडर के दाम
कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम लगातार पांचवे महीने बढ़ें हैं. अगस्त में 8.50 रुपये, सितंबर में 38 रुपये, अक्टूबर में 49 रुपये, नवंबर में 61 रुपये और दिसंबर में 16 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. अगर 14 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की बात करें तो इसके दाम पिछले कुछ महीने से स्थिर हैं. फिलहाल रांची में इसकी कीमत 860.50 रुपये है. घरेलू गैस की कीमत में अंतिम बार बदलाव मार्च 2024 में देखने को मिला था जिसमें 100 रुपये की कटौती की गई थी.