चक्रधरपुर. 13 जनवरी से प्रयागराज में शुरू हो रहे महाकुंभ में शामिल होने वाले रेल यात्रियों की सुविधा के लिए टाटानगर से टुंडला के बीच एक जोड़ी कुंभ मेला विशेष ट्रेन चलायी जायेगी. 08057/ 08058 टाटानगर-टुंडला-टाटानगर स्पेशल ट्रेन आगामी 19 जनवरी को टाटानगर से और 21 जनवरी को टूंडला से खुलेगी. 08057 टाटानगर-टुंडला स्पेशल 19 जनवरी को टाटानगर से रात 8.55 बजे खुलेगी. दूसरे दिन शाम 7.20 बजे टुंडला पहुंचेगी. वापसी दिशा में 08058 टुंडला-टाटानगर स्पेशल 21 जनवरी की सुबह 3 बजे टुंडला से खुलेगी. रात 11.55 बजे टाटानगर पहुंचेगी. यह ट्रेन दक्षिण पूर्व रेलवे के चांडिल, पुरुलिया व भोजुडीह में रुकेगी.
Related tags :