Prayagraj.महाकुंभ मेला क्षेत्र में जगद्गुरु रामानंदाचार्य नरेंद्राचार्य की तस्वीर के साथ डरेंगे तो मरेंगे लिखे होर्डिंग कई स्थानों पर लगाये गये हैं. ये होर्डिंग मेला क्षेत्र में चर्चा का विषय बने हुए हैं. यहां लेटे हुए हनुमान मंदिर के पास लगे एक अन्य होर्डिंग में लिखा गया है, सभी हिंदुओं में एकता हो, वक्फ के नाम पर संपत्ति की लूट है, धर्मनिरपेक्ष देश में यह कैसी छूट है. दक्षिणपीठ, नाणीजधाम के जगद्गुरु रामानंदाचार्य की ओर से इस तरह के कई होर्डिंग लगाये गये हैं, जिसकी फोटो यहां आ रहे लोग खींचकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं. मेला अधिकारियों ने इस होर्डिंग्स पर कुछ भी कहने से इनकार किया.
Related tags :