Breaking NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Mahakumbh: आज महाकुंभ में ‘धर्म संसद’, सनातन बोर्ड के गठन का होगा एलान, फैसले पर चारों शंकराचार्य, 13 अखाड़े और हजारों साधु-संत लगायेंगे मुहर

New Delhi. महाकुंभ में आज धर्म संसद बुलाई गई है. इसमें सनातन बोर्ड के गठन का ऐलान होगा. चारों शंकराचार्य, 13 अखाड़े और हजारों साधु-संत इस फैसले पर मुहर लगाएंगे. सनातन बोर्ड में देशभर के 200 प्रमुख मंदिर शामिल किए गए हैं. अध्यक्ष, महामंत्री, मार्गदर्शक मंडल सहित सभी पदाधिकारी चुन लिए गए हैं. महाकुंभ में संगम स्नान करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज आएंगे. वे करीब 5 घंटे महाकुंभ मेले में रहेंगे. उनके साथ सीएम योगी और कई केंद्रीय मंत्री भी डुबकी लगाएंगे. सभी घाटों पर सुबह से नावों का संचालन रोक दिया गया है. शाह साधु-संतों से मिलेंगे.

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की आज से महाकुंभ में श्री हनुमंत कथा शुरू हो रही है. आज महाकुंभ का 15वां दिन है. अब तक 12 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं. बाबा रामदेव ने महाकुंभ में सुबह योग कराया. रविवार को अखिलेश यादव ने संगम में 11 बार डुबकी लगाई.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक महाकुंभ में भाग लेने के लिए सोमवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जाएंगे. शाह गंगा, यमुना और सरस्वती नदी के ‘त्रिवेणी संगम’ के पवित्र जल में भी डुबकी लगाएंगे.
शाह ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘सम्पूर्ण विश्व को समानता व समरसता का संदेश देता सनातन धर्म का महासमागम, महाकुंभ केवल तीर्थ स्थल नहीं, बल्कि देश की विविधता, आस्था और ज्ञान परंपरा का संगम भी है. प्रयागराज में महाकुंभ में स्नान व पूजन करने और पूज्य संतों से भेंट करने के लिए उत्साहित हूं. गृह मंत्री के पुरी के शंकराचार्य और द्वारका के शंकराचार्य सहित कई संतों से मिलने की उम्मीद है.महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू हुआ है और 26 फरवरी तक चलेगा.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now