Mumbai महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार का रविवार को विस्तार किया गया. सरकार में अब एक मुख्यमंत्री और दो उपमुख्यमंत्री सहित कुल 42 मंत्री हो गये हैं. इनमें एक मुस्लिम और चार महिला मंत्री भी शामिल हैं. मंत्री का एक पद अभी खाली रह गया है. नागपुर में हुए मंत्रिमंडल विस्तार कार्यक्रम में फडणवीस सरकार में 33 कैबिनेट और छह राज्य मंत्रियों को शपथ दिलायी गयी.
सबसे ज्यादा 15 मंत्री 60 साल से ज्यादा के
इस सरकार में सबसे ज्यादा बुजुर्ग मंत्री हैं, जिनकी उम्र 60 साल से ज्यादा है. ऐसे मंत्रियों की संख्या 15 है. युवा मंत्रियों की संख्या केवल दो है, जिनकी उम्र 30 से 40 साल है. बाकी 40 से 50 साल के 12 और 50 से 60 साल के 13 मंत्री हैं. सबसे बुजुर्ग मंत्री 74 साल के भाजपा के गणेश नाइक और सबसे युवा 36 साल के एनसीपी के अदिति तटकरे हैं. इस मौके पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार भी मौजूद थे, जिन्होंने पांच दिसंबर को मुंबई में शपथ ली थी.
ढाई साल बाद दूसरों को भी मिलेगा मौका : अजित
वहीं, उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि ‘महायुति’ सरकार के कार्यकाल के दौरान उन विधायकों को भी मौका देगा, जिन्हें मौजूदा मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली है. हर कोई मंत्री बनना चाहता है और उसे अवसर मिलना चाहिए, लेकिन मंत्री पद सीमित हैं. इस सरकार के पांच साल के कार्यकाल के दौरान हम दूसरों को भी ढाई साल का मौका देंगे, जिसका मतलब है कि कई लोगों को कैबिनेट मंत्री और राज्य मंत्री बनने का मौका मिलेगा.